Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में सुपर 4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं और भारत व पाकिस्तान दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए तत्पर है। भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की पूरी संभावना है, लेकिन इसके लिए उसे भी अगले दोनों मैच यानी बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ जीतने होंगे।
वहीं पाकिस्तान को अभी एक मैच और खेलना हैं और अगर वो उस मैच में जीत हासिल कर लेता है तो उसके भी फाइनल में पहुंचने की संभावना है। खैर अभी तो ये तय नहीं है कि कौन-कौन टीमें फाइनल में पहुंचेगी, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत को खुलेआम धमकी दे दी है।
भारत फाइनल में पहुंचा तो देख लेंगे
शाहीन अफरीदी ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान अभी एशिया कप 2025 का खिताब जीतने पर है और इस समय कुछ और मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट साफ है और जो भी टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंचेगी हम उससे खेलने के लिए तैयार हैं। शाहीन ने माना कि उनकी टीम अभी कुछ बड़ी टीमों को नहीं हरा पाई है, लेकिन टीम रैंकिंग में ऊपर आई है। शाहीन ने आगे कहा कि जब आप मजबूत टीमों के खिलाफ खेलते हैं, तो जीतना ही मायने रखता है। हम अभी उन टीमों से मुकाबला कर रहे हैं जो यहां हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच की संभावना पर कमेंट करते हुए शाहीन ने कहा कि वे अभी तक फाइनल में नहीं पहुंचे हैं। जब पहुंचेंगे तब देखेंगे। एशिया कप में भारत ने अब तक पाकिस्तान को 2 बार हराया है और इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि दोनों टीमों के बीच किसी भी तरह की प्रतिद्वंदिता नहीं है। शाहीन ने जवाब दिया कि यह उनकी राय है और उन्हें कहने दीजिए। जब हम रविवार को शायद फाइनल में आमने-सामने होंगे, तब देखेंगे कि क्या होता है और हम उन्हें देख लेंगे।