IND vs PAK: एशिया कप 2025 के छठे लीग मैच में भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए शाहीन अफीरीदी की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने आखिरी वक्त पर टीम के लिए बेहतरीन बैटिंग की और पाकिस्तान की इज्जत बच गई और वो 100 का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई।
शाहीन ने बनाए 206 की स्ट्राइक रेट से रन
शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए शानदार बैटिंग करते हुए 16 गेंदों पर 4 छक्कों के साथ नाबाद 33 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.25 का रहा। वो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। इस टीम के लिए बेस्ट स्कोर बनाने वाले बैटर साहिबजादा फरहान रहे जिन्होंने 40 रन बनाए। कप्तान सलमान आगा ने 3 रन की पारी खेली जबकि सैम अयूब डक पर आउट हुए। फखर जमान के बल्ले से 17 रन की पारी निकली।
कुलदीप यादव ने लिए सर्वाधिक विकेट
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट लिया जबकि हार्दिक पंड्या को भी एक सफलता मिली। अभिषेक शर्मा को भी पाकिस्तान के खिलाफ अजमाया गया और उन्होंने एक ओवर में 5 विकेट लिए जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। वहीं शिवम दुबे से इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार ने एक भी ओवर नहीं फिंकवाया।