Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का शामिल किया गया। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और उनसे टीम को काफी अपेक्षा रहती है। टीम के मुख्य स्ट्राइकर होने की वजह से शाहीन पर बड़ी जिम्मेदारी होती है और उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव भी होता है।
एशिया कप के इस सीजन में शाहीन अफरीदी एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे और उनके पास अपने ससुर शाहिद अफरीदी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी होगा। इसके अलाव इस सीजन में 5 विकेट लेते ही वो एशिया कप में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
शाहीन अफरीदी के पास शाहिद को पीछे छोड़ने का मौका
शाहीन अफरीदी ने एशिया कप में अब तक पाकिस्तान के लिए खेले 8 मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं। वहीं शाहिद अफरीदी ने एशिया कप में खेले 27 मैचों में 16 विकेट लिए थे। शाहीन जैसे ही इस बार 3 विकेट लेंगे वो अपने ससुर से एशिया कप में ज्यादा विकेट लेने के मामले में आगे निकल जाएंगे। यही नहीं 3 विकेट लेते ही वो अब्दुल रज्जाक और वसीम अकरम से भी आगे निकल जाएंगे जिन्होंने एशिया कप में 16-16 विकेट लिए थे।
शाहीन अफरीदी के पास इस सीजन में पाकिस्तान का नंबर 2 गेंदबाज बनने का भी शानदार मौका है। इस बार वो जैसे ही 5 विकेट लेंगे वो शादाब खान से आगे निकल जाएंगे। शादाब खान इस वक्त एशिया कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। शादाब खान ने एशिया कप में कुल 18 विकेट लिए थे। शाहीन 5 विकेट लेते ही शादाब को पीछे छोड़ देंगे और नंबर 2 बन जाएंगे। एशिया कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल सईद अजमल ने किया था और उन्होंने 12 मैचों में कुल 25 विकेट लिए थे।