एशिया कप को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)के बीच गतिरोध सुलझता दिख रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकार करने को तैयार है। भारत के मैच और सुपर-4 के मैच श्रीलंका के गाले और पल्लेकेले में होंगे, जबकि 4 मैच पाकिस्तान में होगा।
एसीसी की ओर से मंगलवार को औपचारिक घोषणा करने की संभावना है। इस दौरान शेड्यूल जारी हो सकता है। हाइब्रिड मॉडल को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किए जाने के बाद अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम की भारत दौरे पर आने को लेकर रास्ता साफ हो जाएगा। अब पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच
एसीसी के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया, “ओमान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और एसीसी के सदस्य पंकज खिमजी को समाधान खोजने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी क्योंकि अधिकांश देश हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते थे। पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत बनाम पाकिस्तान के दो मैच और अन्य सभी सुपर फोर मैच पल्लेकेल या गाले में आयोजित किए जाएंगे।”
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत – पाकिस्तान मैच
जानकारी के अनुसार आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस और अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने सेठी से मिलने के लिए कराची का दौरा किया, तो यह निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान विश्व कप के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा अगर देश में चार मैच आयोजित किए जाएं, क्योंकि उनके पास मेजबानी का अधिकार है। पाकिस्तान के बगैर टूर्नामेंट खेलने का मतलब होता कि भारत-पाकिस्तान के दो मैच नहीं होते। अगर दोनों फाइनल में पहुंच जाएं तो तीन मैच भी हो जाए। ऐसे में ब्रॉडकास्टर प्रतिबद्ध राशि का आधा हिस्सा ही देते। मामला सलटने के बाद वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल अगले हफ्ते जारी हो सकता है। विश्व कप में भारत संभवत: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान से मैच खेलेगा। पाकिस्तान के बाकी मैच चेन्नई और हैदराबाद में हो सकते हैं।