Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली। संजू सैमसन बेशक इस मैच में अबरार अहमद की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए अहम साझेदारी की और भारतीय पारी को संभालने का भी काम किया।

संजू सैमसन ने तोड़ा पंत व धोनी का रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने इस मैच में 21 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से 27 रन की पारी खेली। भारत ने एक समय पर अपने 3 विकेट 20 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन फिर संजू ने तिलक वर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की अहम साझेदारी की और टीम को संभालने का काम किया। वो बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में साहिबजादा फरहान के हाथों कैच आउट हो गए।

संजू ने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का लगाया और इस एक छक्के के दम पर वो भारत की तरफ से किसी एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए। एशिया कप 2025 में संजू ने कुल 7 छक्के लगाए और उन्होंने पंत व धोनी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने एक टी20 टूर्नामेंट में बतौर भारतीय विकेटकीपर 6-6 छक्के लगाए थे।

T20 टूर्नामेंट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा छक्के

7 – संजू सैमसन (एशिया कप 2025)
6 – एमएस धोनी (T20 वर्ल्ड कप 2009)
6 – ऋषभ पंत (T20 वर्ल्ड कप 2024)