Asia Cup: एशिया कप के पहले मैच में संजू सैमसन को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि वो मध्यक्रम में शायद 5वें नंबर पर खेल सकते हैं। अब भारत का मैच पाकिस्तान के साथ रविवार को होना है और इस मैच में भी क्या संजू सैमसन मध्यक्रम में खेलेंगे या फिर उन्हें शीर्ष क्रम पर मौका दिया जा सकता है इसके बारे में टीम के बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने बताया।

शुभमन गिल की वापसी के बाद वो अभिषेक के साथ ओपन कर रहे हैं, लेकिन संजू सैमसन ने ओपनिंग स्लाट गंवाने के बाद भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं गंवाई है। उन्हें भारतीय टीम में नई भूमिका निभानी पड़ सकती है और कोटक ने खुलासा किया कि केरल के इस स्टार बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है।

तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं संजू सैमसन

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सितांशु कोटक ने संजू सैमसन के बारे में कहा कि संजू सैमसन ने संजू सैमसन ने पांचवें या छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाज़ी नहीं की है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह उस स्थान पर बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते। हर कोई अपनी भूमिका जानता है। पिछले मैच में (यूएई के खिलाफ) उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी नहीं की थी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर एक और बड़ी बहस छिड़ गई है और क्या भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर जो हामी भरी वो सही है। भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने के बारे में चल रही बहस पर कहा कि जब बीसीसीआई ने कहा कि वह सरकार के फैसले से सहमत है तब से हमारा ध्यान मैच पर केंद्रित है। आपको बता दें कि ये भारत सरकार का ही फैसला है कि भारत-पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन बड़े इवेंट (ACC, ICC) में दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा।