Asia Cup 2025: पाकिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम अय़ूब इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और एशिया कप 2025 के पहले तीन मैचों में वो लगातार बिना खाता खोले यानी डक पर आउट हो चुके हैं। हालात ये है कि उनके नाम पर डक का हैट्रिक लगाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।
एशिया कप में भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने दावा किया था कि सैम अयूब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की 6 गेंदों पर छक्के लगाएंगे, लेकिन ऐसा तो नहीं हुआ और उनके दावे की हवा निकल गई। तनवीर अहमद ने कहा था कि मुझे लगता है कि सैम अयूब इस एशिया कप में बुमराह की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाएंगे।
सैम अयूब ने लगाई डक की हैट्रिक
यूएई के खिलाफ सैम अयूब और साहिबजादा फरहान पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने आए और यूएई की तरफ से पहला ओवर फेंकने के लिए जुनैद सिद्दीकी आए। जुनैद पूरी प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरे थे और उन्होंने पहले ही ओवर में अपनी टीम को बड़ी सफलता सैम अयूब के रूप में दिलाई। उन्होंने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर सैम को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
यूएई के तेज गेंदबाज जुनैद ने सैम अयूब को जो गेंद फेंकी वो ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद थी और सैम ने इस गेंद को मारने के लिए काफी तेजी से बल्ला चलाया, लेकिन गेंद डीप थर्डमैन पर खड़े फील्डर रोहिद खान के हाथों में चली गई। इस तरह सैम लगातार तीसरे मैच में डक पर आउट हो गए। इससे पहले वो ओमान और भारत के खिलाफ भी डक पर ही आउट हुए थे।