Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अपनी टीम के लिए काफी अच्छी पारी खेली और 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 38 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों के साथ 57 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए फखर जमान के साथ मिलकर 84 रन की साझेदारी भी की। फरहान ने इस मैच में अपनी पारी के दम पर कुछ शानदार रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।

फरहान ने की रिजवान-हफीज की बराबरी

फरहान ने इस मैच में भारत के खिलाफ 57 रन बनाए और ये टी20आई में भारत के खिलाफ उनका दूसरा 50 प्लस का स्कोर रहा। इसके साथ ही वो भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से टी20आई में दो बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। फरहान से पहले पाकिस्तान के लिए ऐसा कमाल मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान कर चुके हैं।

T20I में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर

2 – मोहम्मद हफीज
2 – मोहम्मद रिजवान
2 – साहिबजादा फरहान

फरहान ने एक साथ तोड़ा 5 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

फरहान ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए जिसमें से एक छक्का उन्होंने बुमराह की गेंद पर जड़ा। इस छक्के की मदद से वो टी20आई में बुमराह की गेंदों पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए। एशिया कप में फरहान ने बुमराह की गेंदों पर कुल 3 छक्के लगाए और उन्होंने एक साथ 5 खिलाड़ियों एल्टन चिगुम्बुरा, लैंडल सिमंस, कीरन पोलार्ड, मार्टिन गुप्टिल और कैमरन ग्रीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन सभी खिलाड़ियों ने टी20आई में बुमराह की गेंदों पर 2-2 छक्के लगाए थे।

T20I में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर

3 – साहिबजादा फरहान
2 – एल्टन चिगुम्बुरा
2 – लैंडल सिमंस
2 – कीरन पोलार्ड
2 – मार्टिन गुप्टिल
2 – कैमरून ग्रीन