एशिया कप टूर्नामेंट 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और एक बार फिर से एशिया के छह देश यह खिताब जीतने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। इस एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी और पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर लगी रहने वाली है।
एशिया कप के जरिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी को भी परखेगी और भारतीय स्टार खिलाड़ियों पर सबकी नजर टिकी रहने वाली है। एशिया कप में अगर अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले नंबर पर मौजूद हैं जबकि दूसरे नंंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी मौजूद हैं।
एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा के नाम
एशिया कप कभी वनडे तो कभी टी20 प्रारूप में खेला जाता है और इन दोनों को मिलाकर अगर सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात की जाए तो रोहित शर्मा पहले स्थान पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 29 छक्के लगाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी मौजूद हैं जिन्होंने कुल 26 छक्के जड़े हैं। तीसरे नंबर पर 23 छक्कों के साथ सनथ जयसूर्या मौजूद हैं जबकि सुरेश रैना ने 18 छक्के लगाए हैं और चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इस टूर्नामेंट में 16 छक्के लगाकर एमएस धोनी पांचवें नंबर पर जबकि 15 छक्कों के साथ विराट कोहली छठे स्थान पर मौजूद हैं।
एशिया कप में सर्वाधिक छक्के
29 छक्के – रोहित शर्मा
26 छक्के – शाहिद अफरीदी
23 छक्के – सनथ जयसूर्या
18 छक्के – सुरेश रैना
16 छक्के – एमएस धोनी
15 छक्के – विराट कोहली
एशिया कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
एशिया कप में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में वनडे प्रारूप में 22 मैचों की 21 पारियों में 46.56 की औसत से 745 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। एशिया कप में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा है और इसमें उन्होंने कुल 17 छक्के लगाए हैं। वहीं एशिया कप टूर्नामेंट को जब टी20 प्रारूप में खेला गया है उसमें रोहित शर्मा ने 9 मैचों की 9 पारियों में 30.11 की औसत से 271 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है और बेस्ट स्कोर 83 रन रहा है। इसमें उन्होंने 12 छक्के लगाए हैं और कुल मिलाकर रोहित शर्मा ने 29 छक्के जड़े हैं।