राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में चल रही थी, लेकिन मंगलवार रात अबुधाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 155 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और आठ रन से मुकाबला हार गई। अफगानिस्तान की हार ने एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में तीन बराबरी की टीमों के बीच क्वालिफिकेशन की जंग को रोमांचक बना दिया है। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ शानदार जीत और बांग्लादेश से हारने के बाद अफगानिस्तान सुपर 4 राउंड के लिए ग्रुप बी के दो स्थानों में से एक के लिए श्रीलंका के साथ सीधे मुकाबले में है।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद एशिया कप 2025 अंक तालिका, टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग पर जीत के साथ, बांग्लादेश के चार अंक हो गए हैं। हालांकि, वे निश्चिंत नहीं हो सकते, क्योंकि श्रीलंका-अफगानिस्तान के मैच का नतीजा उन्हें ग्रुप चरण से बाहर कर सकता है। बांग्लादेश का नेट रनरेट (-0.270) उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। दरअसल, श्रीलंका (+1.546) और अफगानिस्तान (+2.150) दोनों का नेट रनरेट बांग्लादेश से बेहतर है। अगर अफगानिस्तान, श्रीलंका को बिना किसी बड़े अंतर के हरा देता है, तब बांग्लादेश सहित तीनों टीमें के बराबर अंक होंगे और बेहतर नेट रनरेट के चलते श्रीलंका और अफगानिस्तान अगले दौर में पहुंच जाएंगे।

ग्रुप BमैचजीतेहारेटाईNRअंकनेट रनरेट
श्रीलंका2200041.546
बांग्लादेश321004-0.27
अफगानिस्तान2110022.15
हॉन्गकॉन्ग (E)303000-2.151

उधर ग्रुप ए में समीकरण कुछ हद तक पूर्वानुमानित बने हुए हैं। ग्रुप ए में भारत ने एशिया कप 2025 के अपने अभियान की शुरुआत दो जबरदस्त जीत के साथ की है। भारत के प्रभावशाली प्रदर्शन ने ग्रुप ए में समीकरण आसान कर दिए हैं। ग्रुप ए में पाकिस्तान और यूएई अगले दौर में पहुंचने की संभावना के साथ लीग चरण के अंतिम दौर में पहुंच गए हैं।

हालांकि, आंकड़ों के आधार पर देखें तो यूएई के पास अब भी एक मौका है, लेकिन उनका नेगेटिव नेट रनरेट (-2.03) एक बड़ी जीत के बाद भी उनके क्वालिफिकेशन की संभावना को लगभग खत्म कर सकता है। सलमान अली आगा की पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के साथ सुपर 4 में जगह बनाने के लिए केवल यूएई पर जीत की आवश्यकता होगी।

ग्रुप AमैचजीतेहारेटाईNRअंकनेट रनरेट
भारत (Q)2200044.793
पाकिस्तान2110021.649
संयुक्त अरब अमीरात211002-2.03
ओमान (E)202000-3.375

एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के बाकी बचे मुकाबले

  • 17 सितंबर, 2025: पाकिस्तान बनाम यूएई, दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
  • 18 सितंबर, 2025: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, अबुधाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम
  • 19 सितंबर, 2025: भारत बनाम ओमान, अबुधाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम