Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मैच भारत और ओमान के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया को 21 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई। भारतीय टीम ने अब तक खेले तीनों ग्रुप मैचों में लगातार जीत दर्ज की और 6 अंक के साथ अपने ग्रुप यानी ग्रुप ए की अंकतालिका में टॉप पर रही।
ग्रुप ए की अंकतालिका में भारत पहले स्थान पर
ग्रुप ए में जहां भारत 6 अंक के साथ टॉप पर रहा तो वहीं पाकिस्तान की टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही। ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर 2 अंक के साथ यूएई की टीम रही जबकि ओमान को एक भी मैच में जीत नहीं मिली और ये टीम चौथे स्थान पर रही। इसके अलावा ग्रुप बी में श्रीलंका 6 अंक के साथ पहले स्थान पर, बांग्लादेश 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर जबकि अफगानिस्तान 2 अंक के साथ तीसरे तो वहीं हॉन्ग-कॉन्ग टीम चौथे नंबर पर रही।


अभिषेक ने टॉप 5 में मारी एंट्री
एशिया कप के सभी लीग मैचों के बाद अगर टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने टॉप 5 में एंट्री मार ली है और 99 रन के साथ वो चौथे स्थान पर आ गए हैं। पहले नंबर पर श्रीलंका के पथुम निशांका हैं जिन्होंने 124 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मोहम्मद नबी 108 रन के साथ मौजूद हैं जबकि तीसरे नंबर पर मोहम्मद वसीम 104 रन के साथ मौजूद हैं। पांचवें नंबर पर लिटन दास 96 रन के साथ मौजूद हैं।

लीग मैचों के बाद टॉप 5 गेंदबाज
12 लीग मैचों में बाद अगर टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो पहले स्थान पर 9 विकेट के साथ जुनैद सिद्दकी मौजूद हैं जबकि कुलदीप यादव 8 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर सैम अयूब 6 विकेट लेकर मौजूद हैं जबकि चौथे स्थान पर नुवान तुषारा जबकि पांचवें स्थान पर शाह फैसल हैं।
