पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का पहला मैच तकनीकी कारणों से रोकना पड़ा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच को पाकिस्तान की पारी में 5 ओवर के बाद रोकना पड़ा। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज और बांग्लादेश के फील्डर्स मैदान से बाहर चले गए। मैच रोके जाने तक फकर जमां 20 गेंद पर 13 और इमाम उल हक 10 गेंद पर 2 रन बनाकर क्रीज पर।

पाकिस्तान की टीम ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 15 रन बना लिए थे। पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच मैच को बारिश या मौसम खराब होने की वजह से नहीं रोका गया। गद्दाफी स्टेडियम की फ्लड लाइट में खराबी आने के कारण मैच को रोकना पड़ा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.56 पर रुका और 7.13 पर शुरु हुआ। यानी लगभग 20 मिनट तक मैच रुका रहा।

मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन के अलावा कोई नहीं चला

इससे पहला हारिस रऊफ और नसीम शाह की तूफानी गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 193 रन पर समेट दिया। मुशफिकुर रहीम (87 गेंद में 64 रन) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 गेंद में 53 रन) के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में ही सिमट गई। रऊफ (19 रन पर चार विकेट) और नसीम (34 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।

बांग्लादेश ने अंतिम पांच विकेट 19 रन पर गंवाए

बांग्लादेश ने अपने शुरुआती चार विकेट पहले पावरप्ले में ही 47 रन तक गंवा दिए थे, जबकि 30 से 39 ओवर के बीच में टीम ने 47 रन जोड़कर छह विकेट गंवाए। टीम ने अंतिम पांच विकेट 19 रन पर गंवाए। बांग्लादेश ने दूसरे ही ओवर में पिछले मैच के शतकवीर मेहदी हसन मिराज (00) का विकेट गंवाया, जिन्होंने नसीम की गेंद पर मिडविकेट पर फखर जमां को कैच थमा दिया। मोहम्मद नईम (20) और लिटन दास (16) ने कुछ आकर्षक शॉट खेलकर स्कोर 31 रन तक पहुंचाया। शाहीन शाह अफरीदी (42 रन पर एक विकेट) ने उछाल लेती गेंद पर लिटन को विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराया।