Asia Cup 2025 Final, India vs Pakisan: 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले सलमान आगा की टीम को पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कमाल की सलाह दे डाली। शोएब अख्तर ने कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर दे तो भारत का क्या होगा। आखिर पूरा माजरा क्या है जानते हैं।

अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट करना होगा

दरअसल भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले क्रिकेट टॉक शो गेम ऑन है के एक एपिसोड में शोएब अख्तर ने एशिया कप फाइनल को लेकर बात करते हुए अभिषेक शर्मा की जगह गलती से अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया। उन्होंने कहा कि शुरुआती विकेट गिरने के बाद भारत का मिडिल ऑर्डर संघर्ष करेगा।

शोएब अख्तर ने कहा कि अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है तो भारत के मिडिल ऑर्डर का क्या होगा। उनका मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। शोएब द्वारा गलत नाम लिए जाने के बाद एंकर और उस कार्यक्रम में बैठे अन्य गेस्ट ने उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने गलत नाम ले लिया है और वो अभिषेक शर्मा की बात कर रहे हैं। शोएब का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

अभिषेक बच्चन ने कहा- पाकिस्तान ऐसा नहीं कर पाएगा

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी शोएब अख्तर की ऑन-एयर गलती के वायरल होने के बाद मजाकिया अंदाज में इसमें शामिल हो गए। क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेलों के शौकीन बच्चन ने इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपने खास अंदाज़ में टिप्पणी की। अभिषेक ने एक्स पर लिखा कि सर मैं आपका काफी सम्मान करता हूं…और मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान ऐसा कर पाएगा और मुझे तो क्रिकेट अच्छी तरह नहीं आता।