Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सबसे रोमांचक मुकाबले यानी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का सबको इंतजार है। ये मैच दोनों टीमों के बीच रविवार यानी 14 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने इस मैच को लेकर भविष्यवाणी की।
कामरान अकमल ने भविष्यवाणी की है कि सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम रविवार को दुबई में दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टी20 टीम के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारत को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा है और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 टी20आई मैच जीते हैं और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था।
भारत को हरा सकता है पाकिस्तान
कामरान अकमल भारत के पिछले रिकॉर्ड से परेशान नहीं हैं और उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम आत्मविश्वास और जोश से भरी हुई है और अगर वो सही प्लेइंग इलेवन चुनते हैं और अपनी रणनीति पर अमल करेंगे तो वो 2022 एशिया कप की तरह ही भारतीय टीम को हरा सकते हैं। कामरान अकमल का कहना है कि दोनों टीमों के कई युवा खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे और दबाव बहुत ज्यादा होगा, लेकिन अकमल को लगता है कि जो प्रेशर होगा वो पाकिस्तान के पक्ष में काम कर सकता है।
एआरवाई न्यूज ने कामरान अकमल के हवाले से कहा कि ये मैच दोनों टीमों के लिए भारी दबाव वाला होगा और कई युवा खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में ट्राई सीरीज जीती है और इस जीत के बाद ये टीम आत्वविश्वास से भरी हुई है और इसका फायदा इस टीम को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान एक शानदार रणनीति और बेहतर प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है तो वो भारत को चौंका सकता है।