Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को फाइनल समेत 3 मैचों में रगड़-रगड़ कर धो दिया। भारत-पाकिस्तान के बीच पहले मैच से ही विवादों की शुरुआत हुई थी और फाइनल तक ये नहीं रुका बल्कि और ज्यादा बढ़ गया। भारत ने खिताब जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों से कप लेने से मना कर दिया और फिर बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया।
भारत के द्वारा मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार करने के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकलम टीम इंडिया पर बुरी तरह से भड़क गए। कमरान अकमल ने कहा कि भारत का व्यवहार क्रिकेट के लिए नुकसानदायक था और उन्होंने कहा कि पीसीबी को यह घोषणा कर देनी चाहिए कि वे अब भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे।
भारत के खिलाफ नहीं खेलने की घोषणा करनी चाहिए
उन्होंने एआरवाई न्यूज से बात करते हुए कहा कि भारत से इस तरह की हरकतें हम हमेशा देखते रहेंगे। इस टूर्नामेंट में हमने देखा कि उन्होंने क्रिकेट को जितना नुकसान पहुंचाया उतना और कोई नहीं पहुंचा सकता। पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष ने सही फैसला लिया। ट्रॉफी लेनी है या नहीं, यह फैसला सिर्फ अध्यक्ष ही लेंगे। भारत क्रिकेट जगत में हंसी का पात्र बन जाएगा।
कामरान ने आगे कहा कि पाकिस्तान बोर्ड को तुरंत कह देना चाहिए कि हमें भारत के खिलाफ कभी नहीं खेलना चाहिए। देखते हैं कि आईसीसी क्या कार्रवाई करता है। इसके बाद और क्या सबूत चाहिए। कमरान अकमल ने भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद को सुलझाने के लिए ICC से सवाल किया। अकमल ने कहा कि उचित कार्रवाई तय करने के लिए ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड जैसे देशों के प्रतिनिधियों को शामिल कर एक निष्पक्ष समिति बनानी चाहिए।