IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में यूएई के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे और एक बार फिर से उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और पाकिस्तान बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा।

हैट्रिक से चूके कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इस मैच में शाहिबजादा फरहान के अलावा मोहम्मद नवाज और हसन नवाज का विकेट लिए। इसमें से दो विकेट उन्होंने अपने एक ही ओवर में लिए, लेकिन हैट्रिक के करीब आकर चूक गए।

पहली पारी में कुलदीप यादव ने दो गेंदों पर दो विकेट लेने का कमाल 13वें ओवर में किया। उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर हसन नवाज को 5 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट करवा दिया और फिर इसी ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने मोहम्मद नवाज को डक पर LBW आउट करते हुए पवेलियन भेज दिया। कुलदीप हैट्रिक पर थे, लेकिन फहीम अशरफ ने उसे बचा लिया।