Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की स्पिन का जादू फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर चला और उन्होंने इस मैच में एक ओवर में 3 विकेट लिए जबकि ओवरऑल फाइनल में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। फाइनल में 4 विकेट लेने के साथ ही कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी रहे।

कुलदीप ने पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 30 विकेट लेकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 3 विकेट लेने का भी कमाल किया। कुलदीप ने पहली पारी के 17वें ओवर में कमाल की बॉलिंग की और इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने सलमान आगा को 8 रन पर आउट किया।

इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी को डक पर आउट किया जबकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने फहीम अशरफ को भी डक पर आउट किया। कुलदीप ने इसके अलावा सैम अयूब को भी आउट किया। पाकिस्तान ने फाइनल में भारत के खिलाफ 19.1 ओवर में 146 रन बनाए।

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे कुलदीप यादव

एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले और इसमें उन्होंने कुल 17 विकेट लिए। कुलदीप की बेस्ट बॉलिंग इस टूर्नामेंट में 7 रन देकर 4 विकेट रहा जबकि उनका औसत 9.87 का रहा जबकि इकॉनामी रेट 6.36 का रहा। उन्होंने फोर विकेट हॉल लेने का कमाल 2 बार किया। उन्होंने कुल 151 गेंदें फेंकी और कुल 158 रन दिए।