एशिया कप 2023 के सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा। दोनों ही बल्लेबाज नाबाद पवेलियन लौटे और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 94 गेंद पर 122 और केएल राहुल ने 106 गेंद पर 111 रन बनाए। इस शतक के साथ केएल राहुल का नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर के क्लब में जुड़ गया। विराट कोहली का नाम दूसरी बार इस क्लब में शामिल हुआ। किसी वनडे मैच में 14 साल बाद टीम इंडिया के नंबर 3 और 4 ने शतक जड़ा।
राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने 1999 में ब्रिस्टल में केन्या के खिलाफ नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। यह पहला मौका था जब किसी वनडे मैच में टीम इंडिया के नंबर 3 और 4 ने शतक जड़ा था। 10 साल के बाद यह करनामा दूसरी बार हुआ। साल 2009 में कोलकाता में गौतम गंभीर और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद कोलंबो में सोमवार, 11 सितंबर 2023 को हुआ, जब पाकिस्तान के खिलाफ कोहली और राहुल ने शतक जड़ा।
केएल राहुल ने चोट से वापसी करते हुए शतक जड़ा
बता दें कि केएल राहुल ने चोट से वापसी करते हुए पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया और शतक जड़ा। उन्होंने 106 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रन जडे़ और नाबाद रहे। इस मैच से पहले राहुल की जगह को लेकर सवाल थे। उनके इस प्रदर्शन से इंडियन टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली होगी। एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम में उनको शामिल करने के फैसले पर काफी सवाल उठे थे।
विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए
वहीं विराट कोहली ने 94 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 122 रन बनाए और नाबाद रहे। विराट कोहली के वनडे करियर का यह 47वां शतक था। पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में उनकी बल्लेबाजी पर निगाहें थीं। इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने 49 गेंद पर 56 और शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 58 रन बनाए।