India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में मैच शुरू होने से ठीक पहले जब भारत और पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंचा तब कुछ ऐसी घटना घटी जो काफी शर्मनाक थी। दरअसल डीजे ने बड़ी गलती की और पाकिस्तान के नेशनल एंथम की जगह गलत गाना बजा दिया।

पाकिस्तान की राष्ट्रगान की जगह बजा जलेबी बेबी

दोनों टीमों के खिलाड़ियों के मैदान पर पहुंचने के बाद घोषणा की गई कि पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया जाएगा और फिर भारत का नेशनल एंथम प्ले किया जाएगा। इसके बाद डीजे ने गलती से पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह जलेबी बेबी गाना चला दिया और फिर जैसे ही उसे गलती का अहसास हुआ उसने तुंरत पाकिस्तान का राष्ट्रगीत बजा दिया।

वैसे जब जलेबी बेबी गाना चला तब वीडियो में नजर आया की सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने नेशनल एंथम के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन गलत गाना बजने के बाद सभी असमंजस की स्थिति में नजर आए। हालांकि बाद में सही गीत बजा और फिर सबकुछ सामान्य हो गया और सबने मिलकर राष्ट्रगान गाया।