Asia Cup 2025 Final: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुकी है और 28 तारीख को वो खिताबी जीत के लिे मैदान पर उतरेगी। हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भारतीय टीम की एक कमजोरी पर प्रकाश डाला और बताया कि इस पर काम नहीं किया गया तो इस टीम को इसका खमियाजा भुगतना पड़ सकता है।
दरअसर एशिया कप के सुपर 4 चरण में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की फील्डिंग काफी खराब रही। इसके बाद इरफान ने इसे लेकर चिंता जाहिर की। भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस मैच में भारतीय फील्डर्स ने 5 कैच छोड़े थे जिसमें से 4 कैच ओपनर सैफ हसन के थे जिन्होंने 69 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 4 कैच छोड़े थे।
भारत को इतने कैच नहीं छोड़ने चाहिए
अपने यूट्यूब चैनल पर इरफान पठान ने बताया कि मजबूत टीमों के खिलाफ ऐसी गलतियों की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इरफान ने कहा कि टीम इंडिया के लिए एक और चिंता की बात यह है कि मैं जानता हूं कि खिलाड़ी ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत करते हैं, फील्डिंग कोच भी मेहनत करते हैं, लेकिन टीम बहुत गलतियां कर रही है और इतने कैच नहीं छोड़ने चाहिए।
इरफान पठान ने आगे कहा कि पिछले मैच में भी यानी पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने चार मौके गंवा दिए थे। इस मैच में यानी बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर में दो कैच छोड़ दिए अगर कोई दूसरी टीम होती तो उसने इसका फायदा उठा लिया होता। आपने सैफ को दो बार कैच से जाने दिया, जो 50 रन बनाने के बाद सेट हो गया था, किसी और दिन यह आपको भारी पड़ सकता था। उन्होंने टीम इंडिया से अपील कर दी कि फील्डिंग को और मजबूत बनाने की जरूरत है।