ASIA CUP 2022, IND vs AFG: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की नजर 8 सितंबर को एशिया कप 2022 में जीत के साथ अपना अभियान समाप्त करने पर होगी। हालांकि, भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि भारत चाहे हारे या जीते, उसे डांट तो पड़नी तय है। भारत ने एशिया कप 2022 में अपने मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव किए। इसे लेकर टीम मैनेजमेंट की आलोचना भी हुई।
रॉबिन उथप्पा का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम दिनेश कार्तिक और दीपक चाहर को मौका दे सकती है। हालांकि, उन्होंने यह मानने से भी इंकार नहीं किया कि ज्यादा प्रयोगों का खामियाजा ही टीम इंडिया ने भुगता है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर बोलते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘अफगानिस्तान के खिलाफ मैच भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि अगर जीतेंगे तो भी उनको डांट पड़ेगी और हारेंगे तो भी डांट पड़ेगी। इसलिए उनका जीतना बहुत अहम है। साथ ही आगे सोचना बहुत अहम है।’
रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘दर्शक और प्रशंसक होने के नाते हमको भी आगे के बारे में सोचना बहुत अहम है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले अभी भारत को 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। तो ये 7 मैच बिल्ड-अप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।’
रॉबिन उथप्पा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2021 से महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। आईपीएल 2022 में बतौर ओपनर उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने आईपीएल 2022 में 20.91 के औसत और 134.50 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे।
भारतीय टीम में क्या जरुरत से ज्यादा प्रयोग हो रहें हैं के सवाल पर रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘सौ फीसदी। मुझे लगता है कि वह तारतम्यता नहीं रही है, लेकिन बड़े टूर्नामेंट से पहले वैसी कंस्टीटेंसी चाहिए। खिलाड़ियों को यदि एक तय पोजिशन पर खिलाएंगे तो वह ज्यादा अच्छा होगा।’
चेन्नई सुपर किंग्स के इस ओपनर ने कहा, ‘मैं यह मानता हूं कि हार्दिक पंड्या का हेल्थ आपको देखना पड़ेगा। उसको बीच में एक-आध रेस्ट दे सकते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप तक खत्म होने तक ज्यादातर टीम एक ही रहनी चाहिए।’ उथप्पा ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय घरेलू सीरीज में भारत अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेगा।