एशिया कप 2023 के फाइनल में रविवार, 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया उतरेगी तो यह सवाल होगा कि क्या वह पूरे टूर्नामेंट की तरह इस मैच में खेल पाएगी? 2019 वनडे वर्ल्ड कप से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 तक टीम इंडिया बड़े मौकों पर बैकफुट पर ही दिखती है। पूरे टूर्नामेंट में टीम का शानदार प्रदर्शन करती है और फिर नॉकआउट या फाइनल मैच में निराशाजनक प्रदर्शन। विश्व की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टीम को आखिरी बार मल्टी नेशन यानी दो से ज्यादा देशों के बीच खेली जानी वाली ट्रॉफी जीते हुए 5 साल हो गए।

मल्टी नेशन ट्रॉफी को और आसान भाषा में समझें तो कहने का मतलब वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से है। टीम इंडिया आखिरी बार मल्टी नेशन ट्रॉफी एशिया कप ही जीती थी। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा कप्तान थे। वनडे फॉर्मेट था। 28 सितंबर 2018 को यूएई में हुए एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। तब से 1816 दिन बीत गए और 6 मल्टी नेशन ट्रॉफी हो गए, लेकिन टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई।

हारने पर आलोचना और चोकर का टैग

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप जीतने से टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंट में जीतने का आत्मविश्वास मिलेगा। हारने पर आलोचना और चोकर का टैग। 2018 में एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल तक पहुंची। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली विराट कोहली की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल में बहुत ही खराब खेली। न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

विराट कोहली की कप्तानी का निराशाजनक अंंत

इसके बाद न्यूजीलैंड ने ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में हराया। विराट कोहली टीम के कप्तान थे। साल 2021 में ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में गंवाया। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान से हारे। विराट कोहली की कप्तानी का चैप्टर निराशाजनकर मोड़ पर बंद हुआ। रोहित शर्मा के हाथ में कमान आई, लेकिन नतीजा नहीं बदला। उनकी कप्तानी में अबतक 3 ट्रॉफी गंवा चुके हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का हाल

रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया 2022 में एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड टी20 और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला। 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में टीम इंडिया सुपर-4 से आगे नहीं बढ़ पाई थी। वर्ल्ड टी20 में सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 209 से हारी। टीम इंडिया के एशिया कप जीतने से रोहित शर्मा की राह आसान हो जाएगी। वर्ल्ड कप से पहले उनपर से थोड़ा दबाव कम होगा। नहीं होने पर स्थिति एकदम उलट होगी।