Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 में जो मुकाबला खेला गया था उसमें हारिस रऊफ ने जो बर्ताव किया था और पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान ने जो गन-शॉट सेलीब्रेशन किया था उसे लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी को शिकायत की थी। इस पर आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर एक्शन लिया।
हारिस राऊफ पर लगा जुर्माना
आईसीसी ने इस शिकायत के बाद इस पर सुनवाई की जिम्मेदारी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को दी थी। रिची ने इस पर सुनवाई की और फिर हारिस को उनके आक्रामक बर्ताव के लिए मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया। वहीं उनके साथी खिलाड़ी फरहान को हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद खुलेआम बंदूक जैसी मुद्रा में जश्न मनाने के लिए कोई आर्थिक जुर्माना नहीं लगाया बल्कि उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने शुक्रवार दोपहर टीम होटल में सुनवाई पूरी कर ली। हरिस रऊफ पर आक्रामक व्यवहार के लिए मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इससे पहले हारिस रऊफ और फरहान ने भारत के खिलाफ मैच में कथित रूप से भड़काऊ गतिविधियों के लिए आईसीसी सुनवाई में खुद को निर्दोष बताया था।
मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाकिस्तान टीम होटल में सुनवाई की। दोनों खिलाड़ी लिखित जवाब के साथ भी व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश हुए। उनके साथ टीम मैनेजर नदीद अकरम चीमा भी थे। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने बुधवार को एक औपचारिक शिकायत में दोनों पर भड़काऊ इशारे करने का आरोप लगाया था। दोनों टीमें रविवार को इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी।