IND vs PAK: एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इस टीम के लिए ओपन करने आए सैम अयूब ने अपनी टीम को निराश किया और इस मैच में वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर सैम को किया आउट
भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या को गेंद थमाई। हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत की, लेकिन पहली गेंद उन्होंने वाइड फेंक दी। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और सैम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट करवाते हुए भारत को पहली सफलता दिला दी।
हार्दिक पंड्या ने ये गेंद सैम अयूब को आउटस्विंगर डाली थी और सैम अयूब खुद को उसका पीछा करने से नहीं रोक पाए। ये गेंद ऑफ स्टंप के बाहर एक बैक ऑफ लेंथ गेंद थी जिसे सैम ने खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले से लगती हुई पॉइंट पर खड़े जसप्रीत बुमराह के हाथों में चली गई। सैम पिछले मैच में भी डक पर आउट हुए थे और भारत के खिलाफ भी वो डक पर आउट हुए।