एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कोलंबो से कैंडी शिफ्ट हो सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है एशियन क्रिकेट काउंसिल इस बारे में विचार कर रही है कि फाइनल मैच को कोलंबो में ना कराया जाए, क्योंकि अभी तक कोलंबो में बारिश के कारण जो हालात बने हैं उसे देखते हुए फाइनल मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। ऐसे में एसीसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फाइनल मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में शिफ्ट किया जा सकता है।
कोलंबो में बारिश से हालात खराब
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिताबी मुकाबले को शिफ्ट करने का निर्णय एसीसी के द्वारा सोमवार को लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच की स्थिति को देखने के बाद एसीसी यह फैसला करेगी कि फाइनल को कोलंबो शिफ्ट किया जाए या नहीं। कोलंबो में बारिश हालात बहुत ज्यादा खराब है। सुपर 4 राउंड में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से ही पूरा नहीं हुआ, जिसके बाद इसे रिजर्व डे (सोमवार) पर शिफ्ट किया गया, लेकिन रिजर्व डे पर भी मैच पूरा होने की संभावना काफी कम है।
बीच में सभी मैच शिफ्ट करने की उठी थी बात
मौसम की स्थिति को देखते हुए कुछ दिन पहले यह चर्चा भी चली थी कि कोलंबो से सभी मैच कैंडी शिफ्ट किए जा सकते हैं, लेकिन एसीसी ने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया था और कहा था कि अभी ऐसा कोई विचार नहीं है, लेकिन अब भारत-पाकिस्तान मैच के हालात को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि एसीसी फाइनल मुकाबले को तो बारिश से बचाना ही चाहती है। भारत-पाकिस्तान मैच अगर रिजर्व डे के दिन भी नहीं हुआ और बारिश के कारण रद्द करना पड़ा तो एसीसी फाइनल को कैंडी शिफ्ट कर देगी।