Asia Cup 2022, Sri Lanka vs Pakistan, Watch Video: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब जीता। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के सिर्फ 58 रन पर 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने महत्वपूर्ण साझेदारी की और श्रीलंका को 170 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
भानुका राजपक्षे ने जहां नाबाद 71 रन की पारी खेली, वहीं वानिंदु हसरंगा 36 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास श्रीलंकाई गेंदबाजों का ज्यादा जवाब नहीं था। वे रन चेज को अच्छी तरह से गति नहीं दे पाए और 20 ओवर में पूरी टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका की पारी के दौरान 19वें ओवर में भानुका राजपक्षे का कैच पकड़ने के चक्कर में पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षकों शादाब खान और आसिफ अली के बीच टक्कर हो गई। आसिफ ने लगभग कैच पकड़ ही लिया था, लेकिन तब तक शादाब उनसे आकर भिड़ गए। इस टक्कर के कारण गेंद आसिफ के हाथ से छिटक गई और सीमा रेखा के पार चली गई।
फाइनल में अपने क्षेत्ररक्षण को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। कैच पकड़ने के दौरान शादाब खान और आसिफ अली की भिड़ंत वाला वीडियो दिल्ली पुलिस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
दिल्ली पुलिस ने वीडियो का इस्तेमाल सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरुकता पैदा करने में इस्तेमाल किया। उसने कैप्शन में लिखा, ‘ऐ भाई, जरा देखकर चलो।’ दिल्ली पुलिस ने ट्वीट को RoadSafety और AsiaCup2022Final पर टैग भी किया। आप भी उस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
दिल्ली पुलिस का शादाब और आसिफ के भिड़ंत वाला वीडियो शेयर करना पाकिस्तानी फैंस को नागवार गुजरा है। वे कमेंट कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। @mohsinscorpio03 ने लिखा, ‘हम आपको फिर वर्ल्ड कप टी20 में हराएंगे… हमारा मिशन सिर्फ भारत को हराना है, इस वजह से हमने अपने भाई श्रीलंका को नहीं हराया।’
@crickaddict45 ने स्टार स्पोर्ट्स से मांग करते हुए लिखा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उनके (दिल्ली पुलिस) खिलाफ कार्रवाई करें। वे आपकी क्लिप का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप लोग हमें निलंबित करते हैं, देखते हैं कि आप दिल्ली पुलिस के साथ क्या करेंगे अन्यथा हमारे अकाउंट्स को भी निलंबित न करें।’ ऐसे ही और भी बहुत से लोगों ने ट्वीट किए हैं।
बता दें कि पाकिस्तान को यह कैच ड्रॉप करना काफी महंगा साबित हुआ, क्योंकि भानुका राजपक्षे ने मौके का फायदा उठाया और अंतिम ओवर में दो चौके लगाए। कैच छूटने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मूमेंटम भी टूटा। वहीं, श्रीलंका ने सभी कैच लपके और यह सुनिश्चित किया कि वे किसी भी कीमत पर फाइनल जीतें।