एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पहले मैच में एक बार फिर पाकिस्तानी गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गई। हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं नसीम शाह को 3 विकेट मिले। शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिया। हारिस रऊफ ने इस मैच में वनडे में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए।

हारिस रुउफ ने मोहम्मद नईम को 8 वें ओवर में आउट किया। यह मैच में पहला विकेट था। इसके साथ ही वह पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने दिग्गज वकार यूनुस की बराबरी कर ली। रऊफ ने 50 विकेट 27वें वनडे में पूरे किए।

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड किसके नाम

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड हसन अली के नाम है। उन्होंने 24 मैच में 50 विकेट लिए थे। शाहीन अफरीदी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 25 मैच में 50 लिए थे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह फैसला सही साबित हुआ। बांग्लादेश की टीम 47 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी।

हारिस रऊफ हैट्रिक से चूक गए

हारिस रऊफ हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने 38वें ओवर में मुशाफिकुर रहीम 64 रन और तस्कीन अहमद को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। हारिस रऊफ ने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने मोहम्मद नईम 20, तौहिद हृदोय 2, मुशाफिकुर रहीम 64 और तस्कीन अहमद गोल्डन डक पर आउट हुए। एशिया कप 2023 में अबतक सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाज हारिस रऊफ हैं। उन्होंने 3 मैच में 9 विके लिए हैं। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में कोहराम मचा रखा है। नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 7-7 विकेट लिए हैं।