भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मैच के लिए अपनी भारतीय एकादश चुनी है। उन्होंने अपनी भारतीय एकादश में संजू सैमसन, कुलदीप यादव और रिंकू सिंह को नहीं रखा है। इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई है।

आकाश चोपड़ा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘संजू सैमसन के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई जगह नहीं है, क्योंकि शुभमन गिल को सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर नहीं, बल्कि उप-कप्तान के तौर पर चुना गया है। उनका टीम में रहना अवश्यम्भावी है। यही वजह है कि संजू सैमसन के लिए रास्ता बंद हो जाता है।’

कुलदीप के लिए बल्ला बनी कमजोरी

कुलदीप यादव को नहीं चुनने की वजह बताते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने जाएंगे, क्योंकि आजकल के टी20 में 8वें नंबर तक बल्लेबाजी करनी पड़ती है। इस लिहाज से कुलदीप सिंह का पलड़ा कमजोर पड़ जाता है।’

रिंकू सिंह को इसलिए नहीं चुना

आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। इसके पीछे उन्होंने लिखा, ‘रिंकू सिंह पर शिवम दुबे भारी पड़ सकते हैं, क्योंकि वह बतौर गेंदबाजी भी अच्छा विकल्प हैं। शिवम दुबे ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन भी किया था।’

यूएई के खिलाफ मैच के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय एकादश

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

‘वह रो रही थी’, रिंकू सिंह का खुलासा, बताया- ऐसा क्या किया कि प्रिया सरोज के छलकने लगे आंसू