IND vs PAK: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के छठे लीग मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 128 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की नाबाद 47 रन की पारी के दम पर 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। कुलदीप यादव को 3 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम को किया पूरी तरह से इग्नोर
मैच में जीत के बाद आमतौर पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं और बधाई देते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के समाप्त होने के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ। जब मैच समाप्त हुआ तब सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे क्रीज पर थे और जीत के बाद दोनों खिलाड़ी सीधे पवेलियन की तरफ चले गए। उन्होंने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाना मुनासिब नहीं समझा।
इस मैच में टॉस के बाद भी भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था और जीत के बाद भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। भारतीय टीम ने साफ तौर पर दिखा दिया कि उन्होंने इस टीम के खिलाफ इसलिए खेला कि ये उनकी मजबूरी थी, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से किसी भी तरह की दोस्ती या याराना नहीं दिखाया। भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया कि वो पूरे देश के साथ हैं और पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का रिश्ता उन्हें मंजूर नहीं है।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम के पीड़ियों को डैडीकेट किया। उन्होंने कहा कि हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता जाहिर करते हैं और हम इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं। आशा है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।
आपको बता दें कि इस मैच से पहले इस बात की मांग की जा रही थी कि इसे रद्द कर दिया जाए, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि वो सरकार की मंजूरी के बाद ही पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं। पहलगाम अटैक के बाद पूरे देश में इस मुकाबले को लेकर आक्रोश था और विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे थे। हालांकि ये मैच हुआ और भारत ने पाकिस्तान के घुटनों पर ला दिया और बुरी तरह से हराते हुए दिखा दिया कि वो इस टीम से कितना आगे हैं। पाकिस्तान को हराकर भारत ने पूरे देश को जीत के रूप में बड़ा तोहफा भी दिया।