IND vs PAK: एशिया कप 2025 के छठे लीग मैच में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 127 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 128 रन का टारगेट मिला। इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत तो बहुत अच्छी नहीं रही क्योंकि ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल जो लय में लग रहे थे वो 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से स्टंप आउट हो गए।

अभिषेक ने 238 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

गिल के आउट होने के बाद टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अपना दम दिखा रहे थे, लेकिन वो भी सैम अयूब की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में आते ही आक्रामक अंदाज दिखाना शुरू किया और पहले ओवर में शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर चौका और दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया।

अभिषेक जिस अंदाज में खेल रहे थे ऐसा लग रहा था कि वो कुछ खास करने वाले हैं, लेकिन सैम अयूब की गेंद पर वो गच्चा खा गए और कैच आउट हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक का ये पहला टी20 मुकबला भी था। उन्होंने इस मैच में 13 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 238.46 का रहा। वो अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और आउट हो गए। अभिषेक ने पहले विकेट के लिए गिल के साथ 22 रन की साझेदारी की।