IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले लीग मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि इस मैच में भारत के लिए सबसे अहम कौन साबित हो सकता है और भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को अहम खिलाड़ी बताया और उनका मानना है कि वो भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से भी कहीं बढ़कर हैं। उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार यादव की स्मार्ट कप्तानी, तुरंत फैसला करने की क्षमता और कंडीशन के मुताबिक ढलने की क्षमता उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे मजबूत असेट बनाती है।
सूर्युकमार होंगे भारत के लिए सरप्राइज पैकेज
गावस्कर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में चतुराई के साथ बदलाव करते हैं उसकी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ दबाव के पल में भारत को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सूर्या की गेंदबाजी की अनएक्सपेक्डेट स्पैल उन्हें हैरान करने वाला पैकेज बनाते हैं जिसे विरोधियों को समझना मुश्किल होता है। उन्हें लगता है कि सूर्यकुमार पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इक्का होंगे।
आज तक के हवाले से सुनील गावस्कर ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव हमारी टीम के लिए सबसे बेहतरीन साबित होंगे क्योंकि ना सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर बल्कि उन्होंने कुछ ओवर भी फेंके हैं और सरप्राइज़ पैकेज रहे हैं साथ ही विकेट भी लिए हैं जैसा कि हमने श्रीलंका में देखा था। इसके अलावा वो एक चतुर कप्तान हैं और हालात को अच्छी तरह से समझते हैं। वह गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में बदलाव करना जानते हैं साथ ही वह बहुत जल्दी फैसले लेते हैं। मुझे लगता है कि जहां तक भारत का सवाल है उनकी कप्तानी सबसे बेहतरीन साबित होगी।