Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: वैसे तो भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है जो पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाने की कूबत रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद फाइनल मैच में सबसे ज्यादा नजर जिस भारतीय बल्लेबाज पर होगी वो अभिषेक शर्मा है।
कहां राजा भोज कहां गंगू तेली; भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ICC रैंकिंग में इस नंबर पर हैं दोनों टीमें
अभिषेक शर्मा पर सबकी निगाहें इस वजह से रहने वाली है क्योंकि वो इस टूर्नामेंट में ना सिर्फ अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं बल्कि वो भारतीय बल्लेबाजी की जान बने हुए हैं। अभिषेक अगर चल निकले तो पाकिस्तानी गेंदबाजों की खैर नहीं होने वाली है और उनका चलना भारतीय टीम की जीत की गारंटी है और ये बात सबको अच्छी तरह से पता है।
अभिषेक अबकी बार 100 पार
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच से पहले दो और मुकाबले खेले हैं। ग्रुप मुकाबले में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 31 रन की पारी खेली थी, लेकिन सुपर 4 मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तबियत से क्लास लगाई और 74रन बनाए। उन्होंने ये 74 रन 39 गेदों पर 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से साथ ही 189.74 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे और अपने शतक से चूक गए थे।
पाकिस्तान जीतेगा एशिया कप, लेकिन कैसे? अश्विन ने जो बताया सुनकर छूट पड़ेगी हंसी- VIDEO
अब बारी फाइनल की है और अभिषक जिस तरह की लय में हैं हर भारतीय फैंस चाह रहा होगा कि वो इस बार पिछली कसर को पूरी करें तो शतकीय पारी खेंगे। अभिषेक के लिए ये संभव भी नजर आता है क्योंकि इस तरह की लय उन्हें फिर मिले ना मिले साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें फिर फाइनल में खेलने का मौका कब मिले।
यही नहीं अगर वह इस टीम के खिलाफ शतक लगाते हैं तो एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। ऐसे में अभिषेक अबकी बार 100 पार क्योंकि ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा।