Asia Cup 2025: भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बेहद कम समय में अपनी बैटिंग के दम पर पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा ली है। अभिषेक का बेखौफ अंदाज सबको काफी पसंद आता है और वो फिलहाल टी20 प्रारूप में भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।

अभिषेक शर्मा के मेंटर युवराज सिंह हैं और उन्होंने उनकी देखरेख में अपने खेल को और पॉलिश किया है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को अभिषेक के खेल में युवराज सिंह नहीं बल्कि रोहित शर्मा के खेल की झलक दिखती है। अजय जडेजा ने अभिषेक शर्मा की टी20 प्रारूप में शानदार सफलता का श्रेय रोहित शर्मा को दिया है।

अभिषेक की बैटिंग में है रोहित शर्मा जैसा अप्रोच

अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए कहा कि वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं यही कहना चाहूंगा कि उनकी सफलता में पूरी टीम की भूमिका है क्योंकि इस तरह से खेलने का विचार रोहित शर्मा का था। रोहित शर्मा अब भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इस तरह के अप्रोच की आदत डाली है।

अजय जडेजा ने आगे कहा कि अभिषेक जिस तरह से आउट हुए अगर दो साल पहले, 6 साल पहले या 10 साल पहले, तो 30 रन बनाकर आउट होने पर उनके खेल पर सवाल उठते। अब बात ये है कि वो शॉट लगाने की कोशिश करें तभी वो आउट हो सकते हैं। उन्हें जो आत्मविश्वास मिल रहा है और टीम उनके खेलने के तरीके की सराहना कर रही है और टीम की 8वें नंबर तक की बैटिंग की वजह से ही वो इस अप्रोच के साथ खेल रहे हैं।