एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार (19 अगस्त)को तय समय पर नहीं हो पाया। मुंबई में भारी बारिश के कारण विमान सेवा बाधित हैं। इसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के सचिव देवजित सैकिया कार्यालय समय पर नहीं पहुंच पाए।

India Asia Cup 2025 Squad Announcement Press Conference: Watch Here

बीसीसीआई सचिव का भारतीय टीम के चयन बैठक में काफी अहम भूमिका होती है। वह बैठक संयोजक होता है। ऐसे में जबतक देवजीत सैकिया की गैरमौजूदगी में चयन समिति की बैठक ही नहीं हो पाएगी। देवजीत सैकिया के हस्ताक्षर के बगैर टीम का ऐलान भी नहीं हो सकता।

दोपहर 1.30 बजे होनी थी बैठक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने सोमवार (18 अगस्त) को जानकारी दी थी कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन मंगलवार (19 अगस्त) को बीसीसीआई कार्यालय में होगा। बैठक के बाद भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे मुख्य चयनकर्ता और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

वनडे वर्ल्ड कप भारतीय महिला टीम का भी होगा ऐलान

चयन बैठक के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव भी काफी पहले ही बीसीसीआई कार्यालय पहुंच गए थे। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी मुंबई में ही रहते हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भी वर्ल्ड कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐलान मंगलवार को ही होगा। महिला टीम की मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड और कप्तान हरमनप्रीत कौर को दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करना था।

भारतीय टीम का एशिया कप में शेड्यूल

10 सितंबर – भारत बनाम यूएई।
14 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान।
19 सितंबर – भारत बनाम ओमान।

एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर/श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह,यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।