एशिया कप 2025 के 7वें मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार (15 सितंबर) को ओमान को हराकर खाता खोला। यूएई की जीत से ग्रुप ए में सुपर-4 की जंग रोमांचक हो गई है। भारतीय टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ शीर्ष पर है। वह सुपर-4 में आधिकारिक तौर पर पहुंच गई है। अब 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई में होने वाला मुकाबला नॉकआउट वाला हो गया है। यह मैच तय करेगा कि सुपर-4 में कौन पहुंचेगा? ओमान दो मैच हारकर सुपर-4 में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई है।
पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने से रोकने के लिए यूएई को क्या करना होगा?
संयुक्त अरब अमीरात के 2 मैच में 2 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के भी 2 मैच में 2 अंक है। सुपर-4 में पहुंचने के लिए यूएई को पाकिस्तान को हराना होगा। ऐसा हुआ तो वह 4 अंकों के साथ सुपर-4 में होगी। ग्रुप ए में भारत के 6 अंक हो सकते हैं। इसके अलावा कोई भी टीम 4 अंक से आगे नहीं बढ़ सकती।
क्या पाकिस्तान को हरा सकता है यूएई?
पाकिस्तान और यूएई के बीच 3 मैच हुए हैं। पाकिस्तान ने तीनों मैच जीते हैं। एशिया कप से पहले दोनों टीमें त्रिकोणीय सीरीज में आमने-सामने थीं। पाकिस्तान ने यूएई को 2 बार हराया। यूएई के लिए पाकिस्तान को हराना कठिन हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं है। पाकिस्तानी की टीम अक्सर उलटफेर का शिकार होती रही है। 2025 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी। अमेरिका ने उसे हरा दिया था।
भारत का 19 सितंबर को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच
अगर उलटफेर होता है तो ग्रुप ए भारत और यूएई ग्रुप ए से सुपर-4 में पहुंचेंगे। भारत को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान से खेलना है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम बेहतरीन फॉर्म में है। यूएई के बाद उसने पाकिस्तान को भी एकतरफा मुकाबले में हराया। दुबई में पाकिस्तान की टीम रविवार को कहीं मुकाबले में दिखी ही नहीं।