Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एशिया कप 2025 के चुनी गई टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किए जाने पर प्रतिक्रिया दी। श्रेयस का जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में रहा था उसे देखते हुए लग रहा था कि वो टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
श्रेयस को अच्छे प्रदर्शन का इनाम इस रूप में मिला
संजय मांजरेकर ने साल 2025 में श्रेयस की उपलब्धियों पर बात की और चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें नज़रअंदाज़ करने के फैसले को चौंकाने वाला बताया। मांजरेकर ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि श्रेयस अय्यर का एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में जगह नहीं बनाना चौंकाने वाला है। यह वो खिलाड़ी है जिसे सही कारण से भारतीय टीम से बाहर रखा गया था क्योंकि उन्हें लगा कि वह घरेलू क्रिकेट में उतना ध्यान नहीं दे रहा है, लेकिन इसका उन पर गहरा प्रभाव पड़ा और जब वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में वापस आए तब जिस तरह से बैटिंग की वैसी पहले कभी नहीं की थी।
संजय ने आगे कहा कि श्रेयस ने वनडे सीरीज में वापसी के बाद कोई गलती नहीं की और फिर उसी फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा। मुझे नहीं लगता है कि किसी भी बल्लेबाज ने पूरे आईपीएल सीजन में इस तरह का फॉर्म दिखाया होगा जिसमें औसत 50 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा हो और अपने बल्ले से खेल को बदलने वाला खिलाड़ी रहा हो। श्रेयस को अपने प्रदर्शन का इनाम टीम में चयनित नहीं किए जाने के रूप में मिला।
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में 17 मैचों में 604 रन बनाए थे और ये रन 175.07 के स्ट्राइक रेट से आए थे। उन्होंने 39 छक्के और 43 चौके लगाए जिसमें उन्होंने छह बार 50 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स को 2014 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुँचाया। फाइनल में पंजाब किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी। वो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और 5 मैचों में 243 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।