Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने बताया कि एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव के डिप्टी शुभमन गिल क्यों होंगे। एशिया कप के इस एडिशन की शुरुआत 9 सितंबर से दुबई में होगी। शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि गिल ने बाद में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम की कप्तानी की थी।

गिल को टीम से नहीं किया गया था बाहर

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम का चयन 19 सितंबर को यानी मंगलवार को किया जाएगा, लेकिन इससे पहले देवांग गांधी ने टीओआई से बात करते हुए कहाकि ये मत भूलिए कि जब भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहा था तब उन्हें यानी गिल को टी20 टीम से बाहर नहीं किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में हुई टेस्ट सीरीज के बाद गिल को आराम दिया या था क्योंकि फिर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना था।

आईपीएल में बतौर कप्तान-खिलाड़ी सफल रहे हैं गिल

देवांग ने आगे कहा कि शुभमन गिल ने आईपीएल में एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर जिस तरह की सफलता हासिल की है उसके बाद उन्हें एशिया कप में टीम इंडिया का उप-कप्तान यानी सूर्यकुमार यादव का डिप्टी होना चाहिए। आपको बता दें कि अगर गिल की टी20 टीम में वापसी होती है तो टीम में एक बल्लेबाज की जगह पक्की हो जाएगी। वहीं टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी और भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।