Asia Cup 2025 Points Table ,Top Scorers, Most Wicket Taker: एशिया कप 2025 के 8वें मैच में सोमवार (16 सितंबर) को श्रीलंका ने हॉन्गकॉन्ग को 4 विकेट से हराया। ग्रुप ए में श्रीलंका शीर्ष पर है। 2 मैच में उसके 4 अंक हैं। अफगानिस्तान 1 मैच में 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश 2 मैच में 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। हॉन्गकॉन्ग 3 में से 3 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर है। श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में 2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। 16 सितंबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मैच महत्वपूर्ण होगा।

एशिया कप ग्रुप ए अंक तालिका (Asia Cup Points Table Group A)

Asia Cup 2025 Points Table, Group A Points Table, SL vs HK
एशिया कप 2025 ग्रुप ए अंक तालिका

एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में भारत,पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE)और ओमान हैं। भारत 2 में से 2 मैच जीतकर सुपर-4 में पहुंच गया है। पाकिस्तान 2 अंक के साथ तीसरे और यूएई 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। ओमान 2 में से 2 मैच हारकर सुपर-4 की रेस से बाहर है। पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर का मैच महत्वपूर्ण होगा। मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में होगी।

एशिया कप ग्रुप बी अंक तालिका (Asia Cup Points Table Group B)

Asia Cup 2025, Group B Points Table, SL vs HK
एशिया कप ग्रुप बी अंक तालिका।

एशिया कप 2025 में टॉप 5 बल्लेबाज

एशिया कप 2025 में टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें तो श्रीलंका के पथुम निसांका 118 रन के साथ शीर्ष पर हैं। हॉन्गकॉन्ग के निजाकत खान 94 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। यूएई के मोहम्मद वसीम 88 रन के साथ तीसरे नंबर पर है। बांग्लादेश के लिटन दास 87 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं।

Asia Cup 2025, Asia Cup 2025 Most Runs SL vs HK
एशिया कप 2025 में टॉप 5 बल्लेबाज।

एशिया कप 2025 में टॉप 5 गेंदबाज

एशिया कप 2025 में टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव 2 मैच में 7 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। पाकिस्तान के सैम अयूब 5 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। यूएई के जुनैद सिद्धकी 5 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। हॉन्गकॉन्ग के आयुष शुक्ला 4 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। शिवम दुबे 3 विकेट के साथ 5वें नंबर पर हैं।

Asia Cup 2025, Asia Cup Bowlers, SL vs HK
एशिया कप 2025 में टॉप 5 गेंदबाज।