Asia Cup 2025 Points Table: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया और अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

अंकतालिका में भारतीय टीम पहले स्थान पर

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारत को 2 अंक मिले और इस टीम का कुल अंक 4 हो गए। भारतीय टीम 4 अंक के साथ ग्रुप ए की अंकतालिका में पहले स्थान पर ही मौजूद है जबकि पाकिस्तान की टीम इस हार के बाद अंकतालिका में दूसरे नंबर पर ही है। भारत ने अब तक दो लीग मैच खेले हैं और दोनों में ही इस टीम को जीत मिली जबकि पाकिस्तान ने 2 लीग मैचों में से एक में जीत हासिल की जबकि उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा।

भारत की लगातार दो जीत के बाद अब नेट रन रेट +4.793 है जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट अब घटकर +1.649 हो गया। ग्रुप ए में ओमान तीसरे जबकि यूएई चौथे स्थान पर है। वहीं ग्रुप बी की बात करें तो इसमें अफगानिस्तान पहले, श्रीलंका की टीम दूसरे जबकि बांग्लादेश की टीम तीसरे नंबर पर है। इन तीनों टीमों के 2-2 अंक हैं जबकि ग्रुप बी में हॉन्ग कॉन्ग चौथे स्थान पर है।

एशिया कप 2025 में ग्रुप ए की अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्ट</td>अंकरन रेट
भारत2200044.793
पाकिस्तान2110021.649
ओमान101000-4.65
यूएई101000-10.483

एशिया कप 2025 में ग्रुप बी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टअंकरन रेट
अफगानिस्तान1100024.7
श्रीलंका1100022.595
बांग्लादेश211002-0.65
हॉन्ग कॉन्ग202000-2.889