India vs United Arab Emirates, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का दूसरा लीग मैच भारत और यूएई के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने कुलदीप यादव और शिवम दुबे की घातक गेंदबाजी के दम पर यूएई को 93 गेंद शेष रहते 9 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया।
यूएई पर जीत के बाद भारत ने अंकतालिका में अपना खाता भी खोल लिया और उसे 2 अंक हासिल हुए साथ ही इस टीम का रन रेट इस मैच के बाद +10.48 का हो गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और फिर यूएई की टीम पहले बैटिंग करते हुए 13.1 ओवर में 57 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद भारत ने सिर्फ 27 गेंदों पर यानी 4.3 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मैच जीत लिया।
अभिषेक-गिल ने भारत को दिलाई आसान जीत
भारत को जीत के लिए इस मैच में 58 रन का आसान टारगेट मिला था। इसके बाद भारत के लिए ओपन करने आए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को आसान जीत दिला दी। हालांकि अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 187.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 30 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। वहीं गिल ने 9 गेंदों पर एक छक्के और 2 चौकों साथ 222.22 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 20 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों पर एक छक्के के साथ नाबाद 7 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 350.00 का रहा।
कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने क्या कमाल की गेंदबाजी की और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। कुलदीप ने यूएई के खिलाफ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए। वही कुलदीप के अलावा शिवम दुबे की गेंदबाजी भी शानदार रही और उन्होंने भी 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। भारत ने जीत के साथ अपनी शुरुआत की और अब टीम इंडिया का अगला मैच पाकिस्तान के साथ होगा और दोनों टीमों के बीच ये मैच 14 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा।
