PAK vs Oman T20 Match, Pakistan And Oman Playing 11 Team: एशिया कप 2025 पुरुष टी20 में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ करेगा। यह ग्रुप ए का दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले ग्रुप ए के पहले मुकाबले में 10 सितंबर 2025 को भारत ने यूएई को नौ विकेट से हराया था।
Asia Cup, 2025
Pakistan
Oman
Match Yet To Begin ( Day – Match 4 )
Match begins at 20:00 IST (14:30 GMT)
पाकिस्तान बनाम ओमान मैच के क्या हैं मायने?
पाकिस्तान हाल ही में एक त्रिकोणीय शृंखला में शामिल था, जिसमें यूएई और अफगानिस्तान जैसी टीमें शामिल थीं। सभी मैच शारजाह में हुए थे। पाकिस्तान ने फाइनल में अफगान टीम को धूल चटाते हुए टूर्नामेंट जीत लिया। उन्होंने टूर्नामेंट में अपने 5 में से 4 मैच जीते।
यहां पढ़ें पाकिस्तान बनाम ओमान मैच में कैसा रहेगा दुबई की पिच और मौसम का हाल
जाहिर है त्रिकोणीय शृंखला से सलमान आगा एंड कंपनी का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। पाकिस्तान ने त्रिकोणीय शृंखला के दौरान तेज गेंदबाजों को रोटेट किया था। हालांकि, अब वह एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ओमान के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतार सकता है।
PAK vs Oman LIVE Cricket Streaming In Hindi: Watch Here
वेतन विवाद का पड़ सकता है असर
ओमान कड़ी टक्कर देने की उम्मीद करेगा। वह एशिया कप 2025 में हॉन्गकॉन्ग और यूएई दोनों को हारता हुआ देख चुका है। जतिंदर सिंह की अगुआई वाली ओमान एशिया की बड़ी टीमों के खिलाफ इस टूर्नामेंट से सीख लेने की कोशिश करेगी। हालांकि, हालिया वेतन विवाद का मतलब है कि ओमान की अधिकांश टीम नई है, जिससे अंतिम एकादश का निर्धारण करना मुश्किल हो गया है।
PAKISTAN Vs OMAN संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
PAK vs Oman LIVE Cricket Streaming In Hindi: Watch Here
ओमान की संभावित प्लेइंग इलेवन: जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, सूफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, समय श्रीवास्तव और शकील अहमद।
ये हैं पाकिस्तान और ओमान की टीमें
पाकिस्तान की टीम: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम।
ओमान की टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, आशीष ओडेदरा, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सूफियान महमूद, हसनैन शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, मोहम्मद इमरान, शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान यूसुफ, नदीम खान।