Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और सभी मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे होनी थी, लेकिन अब 19 में से 18 मैचों का आयोजन 8 बजे से होगा। मैच टाइमिंग बदलने की वजह से 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी रात 8 बजे से खेला जाएगा।
7.30 की जगह रात 8 बजे से शुरू होगा मैच
एशिया कप 2025 के मैचों की शुरुआत अब शाम 7.30 बजे की जगह रात 8 बजे से किया जाएगा। ऐसा फैसला यूएई में काफी गर्म कंडीशन को देखते हुए लिया गया है। पहले जो शेड्यूल सामने आया था उसके मुताबिक सारे के सारे मैच शाम 7.30 बजे से खेले जाने थे, लेकिन अब मैच रात 8 बजे शुरू होगा इसको लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। अमिरात क्रिकेट बोर्ड की तरफ से टाइमिंग को बदलने की पुष्टि कर दी गई है।
19 मैचों का होगा आयोजन
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार लीग, सुपर 4 और फाइनल समेत कुल 19 मैच खेले जाएंगे। इस बार ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
एशिया कप का ऐसा होगा फॉर्मेट
इस बार प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिर सुपर फोर में प्रत्येक टीम अन्य तीन टीमों से एक-एक बार भिड़ेगी। सुपर फोर चरण की दो टीमें फाइनल खेलेंगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान एशिया कप में तीन बार तक भिड़ सकते हैं। हालांकि उनका ग्रुप चरण का मुकाबला 14 सितंबर को होना है, लेकिन अगर वे दोनों सुपर फोर चरण के लिए एक साथ क्वालीफाई करते हैं, तो वे 22 सितंबर को एक बार फिर भिड़ सकते हैं।
एशिया कप 2025 का पूरा कार्यक्रम (ग्रुप स्टेज)
9 सितंबर (मंगलवार): अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई
11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हांगकांग
16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान
सुपर 4 के मुकाबले का शेड्यूल
20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2
22 सितंबर (सोमवार): कोई मैच नहीं होगा
23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2
25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2
26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1
27 सितंबर (शनिवार): कोई मैच नहीं होगा
फाइनल मैच का शेड्यूल
28 सितंबर (रविवार): फाइनल मैच
