भारतीय टीम का अब फोकस 2026 की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को बचाने पर होगा। इसकी तैयारी के लिए सितंबर में होने वाला एशिया कप 2025 बेहतरीन मंच होगा। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की अगुआई में युवा टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम 20 में से 17 मैच जीती है।
भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का योगदान रहा। अब जब एशिया कप नजदीक है तो शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी की बात हो रही है। 19 अगस्त को जब अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति टीम का ऐलान करेगी तो देखने वाली बात यह होगी कि क्या वह कठोर फैसले लेती है और गिल,यशस्वी और श्रेयस जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करती है या फिर तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों की बलि दे देती है।
अजीत अगरकर किससे करेंगे अन्याय
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति भारतीय टीम के स्क्वाड में 15 नाम कोई भी चुने वह किसी न किसी खिलाड़ी के अन्याय करेगी। ऐसा नहीं है कि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में वापसी के हकदार नहीं है, लेकिन तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों से भी नाइंसाफी नहीं की जा सकती। हालांकि, भारतीय क्रिकेट के हिसाब से अच्छी खबर है। 1 जगह के लिए 2-3 विकल्प होना किसी भी टीम के भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं।
अभिषेक शर्मा या यशस्वी जायसवाल नहीं, रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का नया ‘राइजिंग स्टार’
तिलक वर्मा को कैसे करेंगे बाहर?
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिलेगा। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन गिल ने किया उनके नाम को लेकर खूब शोर है। वह जायसवाल समेत कई नामों पर भारी पड़ सकते हैं। उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया जा सकता है, लेकिन प्लेइंग 11 में फिट करने की बात आएगी तो वह किसकी जगह खेलेंगे? टॉप ऑर्डर की बात करें तो फिलहाल संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर रहे हैं। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव में से कोई एक बल्लेबाज नंबर-3 पर खेलता है।
15 में होंगे तिलक, अभिषेक और सैमसन
सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं। वहीं संजू सैमसन विकेटकीपर हैं। ऐसे में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा पर बात आ जाती है। फिलहाल टी20 रैंकिंग में अभिषेक नंबर-1 और तिलक नंबर-2 पर काबिज हैं। सैमसन ने 2024 में 5 मैच में 3 शतक ठोके। अभिषेक शर्मा भी 2 शतक ठोक चुके हैं। तिलक वर्मा ने भी मौके का भरपूर फायदा उठाया और 2 शतक जड़े हैं। गिल की भारत के स्क्वाड में वापसी हो भी गई तो भी ये तीनों खिलाड़ी 15 में बने रहेंगे। गिल को प्लेइंग 11 में जगह देने की बात आई तो इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को बेंच पर बिठाने पर विचार होगा।
रिंकू सिंह और शिवम दुबे को क्या स्क्वाड से किया जाएगा बाहर
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन होगा। शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर की भी वापसी की बात हो रही है। अय्यर की कप्तानी में 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल खिताब जीता। 2025 में पंजाब किंग्स फाइनल खेली। श्रेयस ने कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में उनकी वापसी की हाई डिमांड है। 2 खिलाड़ियों की वापसी किसकी जगह होगी? हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को बाहर करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। रिंकू सिंह और शिवम दुबे ऐसे नाम दिखते हैं जिन्हें स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो रिंकू और शिवम के साथ नाइंसाफी होगी।
शिवम दुबे और रिंकू सिंह का प्रदर्शन
शिवम दुबे ने 2024 में 13 पारी में 32.88 की औसत और 134.54 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए। इस दौरान 2 अर्धशतक ठोके। 2025 में 2 मैच में वह 41.50 की औसत और 176.59 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए हैं। भारतीय टीम को रिंकू सिंह जैसे फिनिशर की जरूरत है। 24 पारियों में 42 की औसत और 161.06 की स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं। रिंकू में मैच फिनिश करने की काबिलियत है। आईपीएल 2025 के प्रदर्शन को आधार बनाकर रिंकू को टीम से बाहर किया जा सकता है, लेकिन यह बात भी ध्यान में रखना होगा कि उन्हें बल्लेबाजी का बराबर मौका नहीं मिला।