India vs Oman Playing 11, Dream 11 Prediction: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया जीत की रथ पर सवार है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक यूएई और पाकिस्तान को हराया है। भारत का अगला टारगेट ओमान को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना होगा।

IND vs OMAN, Head 2 Head Record: भारत बनाम ओमान, हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और ओमान के बीच इससे पहले कभी कोई मैच नहीं खेला गया। ये दोनों टीमें पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। इस मैच में भारत का पलड़ा पूरी तरह से ओमान पर भारी नजर आता है। भारत ओमान को हराकर अंकतालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगा।

IND vs OMAN, 12th T20I Match Playing 11: भारत बनाम ओमान, 12वें टी20 इंटरनेशनल मैच संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया की बात करें तो ये टीम पूरी तरह से विजेता की तरह से खेल रही है। भारत को इससे पहले यूएई और पाकिस्तान से कोई खास टक्कर नहीं मिली थी और ओमान के साथ भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना है। ओमान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है और टीम इंडिया अपने पुराने कांबिनेशन के साथ ही मैदान पर उतर सकती है।

ओमान के खिलाफ भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकता है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सुपर 4 के मुकाबलों से पहले ओमान के खिलाफ उनके वर्कलोड को देखते हुए आराम दिया जा सकता है। अगर बुमराह को आराम दिया जाता है तो फिर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इसके अलावा अन्य किसी बदलाव की संभावना दिखती नहीं है।

ओमान की टीम भारत के खिलाफ कुछ अलग जरूर करना चाहेगी, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन के सामने ये टीम कितनी देर टिक पाएगी ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। टीम के कप्तान जतिंदर सिंह टीम को फ्रंट से लीड कर रहे हैं और उनकी कोशिश होगी कि वो टूर्नामेंट का समापन यादगार तरीके से करें।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैसमन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, , शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

ओमान की संभावित प्लेइंग इलेवन

आमीर कालीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जीतन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।