एशिया कप 2025 में बुधवार (17 सितंबर) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ से मैच से पहले रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने काफी नौटंकी की थी। इसके कारण मैच 1 घंटे देरी से शुरू हुआ। पाकिस्तान यह मैच जीता और सुपर-4 में पहुंचा, लेकिन अभी ड्रामा थमा नहीं है। खबर है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर एशिया कप में यूएई के खिलाफ मैच से पहले नियमों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई करने की तैयारी में है।
आईसीसी ने बुधवार को हुए मैच को ले पीसीबीको एक ईमेल भेजा है। इसमें प्लेयर एंड मैच ऑफिशियल्स एरिया (PMOA) से जुड़े नियमों के कई बार उल्लंघन होने की जानकारी दी गई है। टूर्नामेंट के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को लिखित में कहा है कि बोर्ड मैच के दिन कई बार पीएमओए से जुड़े नियमों के उल्लंघन का दोषी है।”
पायक्रॉफ्ट के वीडियो से जुड़ा मामला
पीटीआई के अनुसार कई चेतावनियों के बावजूद पाकिस्तान ने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को टॉस से पहले पायक्रॉफ्ट, मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा के बीच हुई बैठक का वीडियो की अनुमति देकर नियमों का उल्लंघन किया। आईसीसी ने स्पष्ट किया था कि मीडिया मैनेजरों को ऐसी बैठकों से प्रतिबंधित किया गया है।
क्या है मामला
पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में भारत के खिलाफ मैच में हाथ न मिलाने की घटना के लिए पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराते हुए होटल छोड़ने से इन्कार कर दिया था। इसके कारण बुधवार का मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था।
पीसीबी ने आरोप लगाया कि रविवार को टॉस के समय पायक्रॉफ्ट ने सलमान को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से रोक दिया था।
सूर्यकुमार ने स्पष्ट किया था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया गया था। आईसीसी ने पीसीबी के साथ सहमति जताई कि भारत के खिलाफ मैच से जुड़े मामले को सुलझाने में मदद के लिए पायक्रॉफ्ट बुधवार के मैच के टॉस से पहले टीम के कप्तान और मैनेजर से मिलेंगे।
नईम को रोकने पर मैच न खेलने की धमकी
टूर्नामेंट सूत्र ने कहा, “इसका उद्देश्य टॉस के समय पैदा हुई गलतफहमी को खत्म करना था। पीसीबी अपने मीडिया मैनेजर को बैठक में लेकर आया और जोर देकर कहा कि वह बातचीत के दौरान मौजूद रहें।” नईम को आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक ने प्रवेश देने से मना कर दिया क्योंकि वह अपना मोबाइल फोन पीएमओए में ले जाना चाहते थे। सूत्र ने बताया कि उस समय पीसीबी ने धमकी दी कि अगर मीडिया मैनेजर को अनुमति नहीं दी गई तो वह मैच से हट जाएगा और फिर बातचीत (बिना ऑडियो के) रिकॉर्ड करने पर जोर दिया, जो पीएमओए नियमों का एक और उल्लंघन था।
वीडियो बन गया विवाद का जड़
सूत्र ने कहा, “आईसीसी ने खेल, टूर्नामेंट और संबंधित हितधारकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए पीसीबी की मांग को स्वीकार कर लिया। हालांकि, इससे पीएमओए की उपेक्षा हुई, जहां बैठक हुई थी।” आईसीसी को यह भी नहीं बताया गया कि पीसीबी फिल्माए गए फुटेज का इस्तेमाल कैसे करने की योजना बना रहा है। यह छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के दौरान क्या चर्चा हुई होगी।
पीसीबी के दावे पर आईसीसी को आपत्ति
आईसीसी ने पीसीबी की उस मीडिया विज्ञप्ति पर भी आपत्ति जताई है, जिसमें दावा किया गया था कि पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है, जबकि वास्तव में उन्होंने केवल एक गलतफहमी पर खेद व्यक्त किया था।पीसीबी के मीडिया मैनेजर नईम को पीएमओए के अंदर एक बाद की बैठक में प्रवेश नहीं दिया गया, जहां वीडियो बनाना सख्त वर्जित है।
पीटीआई इनपुट से खबर