एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान सोमवार को किया गया और इस टीम में स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया। युजवेंद्र चहल को लेकर कहा गया कि एक ही टीम में दो रिस्ट स्पिनर को शामिल करना सही फैसला नहीं है और इस वक्त कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि कुलदीप को मौका नहीं दिया गया। कुलदीप यादव को लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि उन्होंने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेला है और हमें जब जरूरत पड़ेगी हम उन्हें फिर से टीम में वापस लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ना सिर्फ युजवेंद्र चहल बल्कि आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर के लिए भी टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं और उनके लिए भी मौका है।

एशिया कप के लिए टीम में चयन नहीं होने के बाद चहल ने दिया रिएक्शन

बहरहाल एशिया कप 2023 में युजवेंद्र चहल तो खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं होने के बाद चहल ने अपने ट्विटर हैंडल इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया। चहल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें सूरज बादलों से निकलता हुआ नजर आ रहा है और फिर सूरत पूरी तरह से नजर आ रहा है। इसका मतलब यह है कि वह कहना चाहते हैं कि सूरज एक बार फिर से उगेगा यानी वह फिर से टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे।

चहल ने भारत के लिए इस साल 24 जनवरी को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और इस मैच में उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। इसके बाद से वह टीम इंडिया से वनडे प्रारूप में बाहर चल रहे हैं और एक बार फिर से उन्हें एशिया कप टीम में भी शामिल नहीं किया गया। चहल ने भारत के लिए पहला वनडे मैच 11 जून 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और उसके बाद से वह लगातार भारतीय वनडे टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने भारत के लिए अब तक 72 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 121 विकेट लिए हैं और इस प्रारूप में उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट रहा है।