वेंकट कृष्णा बी। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) एशिया कप के सुपर 4 स्टेज के वेन्यू में बदलाव पर विचार कर रही है। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार टीमों को श्रीलंका की राजधानी की स्थिति से अवगत कराया गया है और पल्लीकेले और दाम्बुला को विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

मौजूदा एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का सुपर 4 स्टेज अगले सप्ताह से शुरू हो रहा है। भारत के पाकिस्तान जाने से इन्कार करने के बाद हाइब्रिड माॉडल में टूर्नामेंट हो रहा है। द इंडियन एक्सप्रेस पहले रिपोर्ट दे चुका है कि जब एसीसी ने दूसरे आयोजन स्थल के तौर पर श्रीलंका पर विचार किया था, तो श्रीलंका क्रिकेट ने दाम्बुला में मैच कराने का सुझाव दिया था, जो देश के मध्य भाग में स्थित है और वहां बारिश का खतरा नहीं है।

पल्लीकेले और कोलंबो में पिछले 5 दिनों से बारिश

प्रसारकों और टीम दाम्बुला जाने से कतरा रही थीं। इसके कारण पल्लीकेले और कोलंबो को वेन्यू के रूप में चुना गया। हालांकि, श्रीलंका में मानसून के कारण इन दोनों जगहों पर पिछले पांच दिनों से भारी वर्षा हो रही है। शनिवार को पल्लीकेले में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया।

कोलंबो में पहला मैच 9 सितंबर को

उम्मीद की जा रही थी कि कोलंबो में स्थिति बदल सकती है, लेकिन हाल की बारिश के कारण अब एसीसी को विचार करने पर मजबूर है। हालांकि, कोलंबो में एशिया कप का पहला मैच 9 सितंबर को है, लेकिन एसीसी मौसम के पूर्वानुमान को लेकर चिंतित है, जिससे कुछ खास उम्मीद नहीं दिख रही है।

अगले 24-48 घंटों में वेन्यू पर अंतिम फैसला

श्रीलंका आमतौर पर बारिश के कारण सितंब के पहले सप्ताह के बाद मैचों की मेजबानी नहीं करता है। यदि कोलंबो में सुपर 4 स्टेज के मैच होते हैं, तो सबकुछ इंद्रदेव पर निर्भर होगा। पाकिस्तान में दो और मैच बचे होने के कारण एसीसी अगले 24-48 घंटों में वेन्यू पर अंतिम फैसला ले सकती है। टूर्नामेंट को पल्लीकेले में रखने से बारिश का भी खतरा है।