एशिया कप के लिए चुनी भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर ने अपनी फिटनेस का सबूत पेश कर दिया है। दरअसल, एशिया कप के आगाज से पहले श्रेयस ने बेंगलुरु में एक प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें उन्होंने 199 रन ठोक दिए। पिछले साल मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे श्रेयस ने एनसीए में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान न सिर्फ 199 रन की पारी खेली बल्कि उन्होंने पूरे 50 ओवर फील्डिंग भी की।
अय्यर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बनाए 199 रन
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एनसीए में प्रैक्टिस मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की है। उन्होंने बैटिंग करते हुए 199 रन बनाए तो वहीं बाद में पूरे 50 ओवर फील्डिंग भी की। जानकारी के मुताबिक, यह प्रैक्टिस मैच जस्ट क्रिकेट अकेडमी में आयोजित किया गया था। श्रेयस की इस पारी के बाद इंडियन सेलेक्टर्स की नंबर 4 की समस्या कुछ हद तक जरूर कम हो गई है।
श्रेयस और राहुल ने की है वापसी
आपको बता दें कि हाल ही में एशिया कप के लिए जो टीम घोषित की गई थी, उसमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने वापसी की थी। यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय से एनसीए में रिहैब कर रहे थे। दोनों प्लेयर इंजर्ड थे। केएल राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे तो वहीं श्रेयस अय्यर को बैक इंजरी थी। वह मार्च से ही क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। इस गंभीर चोट से पहले अय्यर तीनों फॉर्मेट के लिए टीम में रेग्युलर प्लेयर थे।
केएल राहुल अभी भी नहीं हैं पूरी तरह फिट!
श्रेयस अय्यर ने तो अपनी फिटनेस का सबूत सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को दे दिया है, लेकिन केएल राहुल की इंजरी पर ताजा अपडेट अभी नहीं है। जब चयनकर्ताओं ने राहुल को एशिया कप की टीम में रखा था तो उस वक्त यह बताया गया था कि उन्हें अभी भी थोड़ी परेशानी है, पर वह अपनी रिकवरी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।