Asia Cup 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया, लेकिन मिडिल ऑर्डर में दो पोजिशन को लेकर सवाल अभी बरकरार है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है। इस दौरान यह साफ हो जाएगा कि इन दो पोजिशन पर कौन खेलेगा। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर सवाल बरकरार है। दोनों फिट हो गए और एशिया कप में उनका चयन हो गया तो फिर शायद ही इन दो पोजिशन के लिए बहस का मुद्दा बचे, लेकिन फिट नहीं हुए फिर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के लिए एशिया कप महत्वपूर्ण होगा। शायद दोनों के क्रिकेट के करियर का यह सबसे महत्वपूर्ण इम्तिहान साबित हो। पास होने पर वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा।
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तय है। रोहित शर्मा और इशान किशन ओपनिंग करते दिखेंगे और विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे। इशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें बतौर ओपनर आजमाया गया। संजू सैमसन के रहने पर उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। अगर उन्हें केएल राहुल की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है, तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में आजमाना चाहिए था। बतौर ओपनर वह डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा। यानी इंडियन टीम मैनेजमेंट उन्हें रिजर्व ओपनर के तौर पर देख रहा है। राहुल फिट नहीं हुए तो क्या वह मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे? यह बड़ा सवाल है।
संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में मौका मिलने की गुंजाइश
यही कारण है कि संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में मौका मिलने की गुंजाइश बची हुई है। राहुल और श्रेयस फिट नहीं हुए और इशान मिडिल ऑर्डर में भी खेले तो भी एक जगह बच जाएगी। संजू और सूर्यकुमार में से कोई एक बल्लेबाज इस पोजिशन पर खेलेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सैमसन को विराट कोहली की जगह मौका मिला। सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के बाद उन्हें आखिरी वनडे में नंबर 4 बन आजमाया गया। उन्होंने निर्णायक मैच में 41 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर अपनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म और छक्के मारने की क्षमता का प्रदर्शन किया। 12 एकदिवसीय पारियों के बाद सैमसन का अब औसत 55.71 है और उन्होंने 390 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
संजू सैमसन को मौका गंवाना पड़ेगा भारी
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच चर्चा के बाद तय हुआ कि उन्हें वनडे क्रिकेट में नंबर 6 पर खिलाया जाएगा। उन्हें बल्लेबाजी के लिए स्लॉग ओवर में भेजा जाएगा। ताकि वह अपनी टी20 शैली में खेल सकें। हो सकता है मिडिल ऑर्डर में इशान किशन और संजू सैमसन दोनों खेलते दिख जाएं। हालांकि, इसके लिए संजू सैमसन को बगैर मौका गंवाए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी उनका चयन हुआ। इस दौरान उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।