श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को ही मुंबई लौट आए। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पांच साल बाद कोई ऐसा टूर्नामेंट जीता है जहां दो से ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही थी। इस जीत ने लंबे समय बाद भारतीय फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया।

रोहित शर्मा रविवार को देर रात मुंबई पहुंचे। वह अपनी गाड़ी चलाते हुए घर के पास पहुंचे तो पैपराजी को देखकर हैरान रह गए। पैपराजी ने रोहित को देखते ही एशिया कप जीतने की बधाई दी। इसके साथ कहा कि वह उनके साथ तस्वीरें खिंचाना चाहते हैं। रोहित ने पैपराजी की बात फौरन मान ली और वह कार से बाहर आ गए।

पैपराजी के साथ रोहित ने खिंचाए फोटो

रोहित टी शर्ट और शॉट्स में नजर आ रहे थे। उन्होंने सभी को समय दिया और तस्वीरें खिंचवाई। वहां मौजूद पुलिसवालों ने भी रोहित के साथ तस्वीरें लीं। इस बीच भारतीय कप्तान ने सवाल किया इस समय वह लोग कैसे आ गए। एक कैमरामैन ने जवाब देते हुए कहा कि वह केवल उनके लिए आए हैं।

रोहित को याद रहेगी एशिया कप की जीत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास लंबे समय तक याद रखे जायेंगे। मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर आउट कर दिया । जवाब में यह लक्ष्य 6.1 ओवर में एक भी विकेट गंवाये बिना हासिल कर लिया । रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह शानदार प्रदर्शन था । फाइनल में इस तरह खेलना शानदार था । इससे टीम की मानसिकता पता चलती है । इस तरह का प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जायेगा ।’’